फ्लैगशिप रेंज को लेकर मार्केटिंग कैम्पेन शुरू किया सेंचुरी मैट्रेसेस ने

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। सेंचुरी मैट्रेस अपने फ्लैगशिप रेंज माय पॉवर मैट और आर्थोपीडिक मैट्रेसेस को लेकर मार्केटिंग कैम्पेन ‘च्वाइस ऑफ चैंपियंस’ शुरू कर रहा है। सितंबर के अंत तक चलने वाला यह कैम्पेन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित प्रमुख बाजारों को टारगेट करेगा।

कैम्पेन को माय पॉवर मैट कलेक्शन और ऑर्थो एक्टिव मैट्रेस जैसे प्रमुख प्रोडक्ट्स की अनूठी विशेषताओं और बेहतर प्रदर्शन को लेकर डिजाइन किया गया है। नई पेश की गई माय पॉवर मैट रेंज एक्टिव कंज्यूमर को टारगेट करती है, जो लंबे और थकाऊ दिन के बाद फिर से नई एनर्जी चाहता है। ये मैट्रेस एडवांस स्प्रिंग टेक्नोलॉजी और कंटूर शेप के फोम के साथ आते हैं। वजन और तापमान का समान स्तर पर वितरण सुनिश्चित करते हैं। इसी तरह ऑर्थो एक्टिव मैट्रेस सेंचुरी के सबसे सफल वेलनेस कलेक्शन का एक हिस्सा है, जो सही बैक सपोर्ट और बेहतर पोश्चर के साथ बेहतरीन नींद के अनुभव का वादा करता है।

कैम्पेन पर सेंचुरी मैट्रेस के कार्यकारी निदेशक (प्रवक्ता) उत्तम मलानी ने कहा, ‘हम सानिया मिर्जा के साथ ‘च्वाइस ऑफ चैंपियंस’ नामक अपना नया कैम्पेन शुरू करने को लेकर रोमांचित हैं। हम अपने सबसे पसंदीदा प्रोडक्ट्स के माध्यम से नींद को लेकर जागरुकता बढ़ाने के इरादे से इससे जुड़ी और सूचनात्मक फिल्में बना रहे हैं। हमारे नए प्रोडक्ट्स माय पॉवर मैट कलेक्शन, ऑर्थो एक्टिव मैट्रेस (वेलनेस कलेक्शन) और सेंचुरी प्रोटेक्ट-एंटीमाइक्रोबियल शील्ड के साथ, हम अपने ग्राहकों के लिए नींद के अनुभव और उससे जुड़ी स्वच्छता को बदल रहे हैं। विश्वास हैं कि यह कैम्पेन हमें अधिक से अधिक ऑडियंस से जोड़ने और बिक्री बढ़ाने में मदद करेगा।‘