राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में बंपर वैकेंसी, 10 सितंबर से करें अप्लाई

अन्य राज्य देश रोजगार
Spread the love

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा पर आधार पर होगा। परीक्षा दिसंबर में होने की संभावना है। ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से जमा कि‍या जा सकता है।

बोर्ड ने TSP और TSP क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कि‍या है। कुल पद 3896 हैं। डिप्लोमा और स्नातक डिग्रीधारी युवक आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निधारित है। कार्यस्थल राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में है।

जनरल और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। OBC नॉन-क्रीमी लेयर के लिए 350 रुपये और एससी, एसटी एवं दिव्यांगों के लिए 250 रुपये निर्धारित है।

योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in या https://sso.rajasthan.gov.in पर इस बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि 10 सितंबर और अंतिम तिथि 09 अक्टूबर, 2021 है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर है।