चीन से निपटने के लिए साथ आए ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया

दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने एक विशेष सुरक्षा समझौते किया है। यह समझौता उन्नत रक्षा तकनीकी की साझेदारी से संबंधित है, मकसद है चीन का मुकाबला करना।

इस साझेदारी के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां बनाएगा। तीनों मुल्कों ने इस समझौते को ‘ऑकस’ नाम दिया है। हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती ताकत और सैन्य मौजूदगी को लेकर तीनों देश चिंतित हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ऑकस सुरक्षा समझौते पर एक संयुक्त बयान जारी किया। संयुक्त बयान में तीनों देशों ने कहा है कि इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।