एलन मस्क की SpaceX ने रचा इतिहास, 4 आम नागरिकों को अंतरिक्ष में भेजा

दुनिया
Spread the love

नई दिल्ली। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की स्पेस कंपनी SpaceX ने चार आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रच दिया है। स्पेसएक्स ने आज इंस्पिरेशन 4 मिशन को दुनिया के पहले ऑल-सिविलियन क्रू के साथ अंतरिक्ष में लॉन्च किया।

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समयानुसार आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे चार आम लोगों को लेकर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ। कैनेडी स्पेस सेंटर से ही अपोलो 11 मिशन ने चंद्रमा के लिए उड़ान भरी थी। इस तरह के दल को अंतरिक्ष मिशन पर भेज कर यह संकेत देने की कोशिश की जा रही है कि अंतरिक्ष अब सबके लिए खुल रहा है।

इस मिशन में चार शौकिया अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की सतह से 575 किलोमीटर की ऊंचाई पर यात्रा कर रहे हैं, जो प्राइवेट अंतरिक्ष यान में तीन दिन पृथ्वी की परिक्रमा करेंगे।