गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां डैम में नहाने गई तीन नाबालिग युवतियों की डूबने से मौत हो गई। उसकी उम्र 15 से 17 साल के बीच थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।
यह घटना जिले के देवरी थाना क्षेत्र के गादिकला गांव की है। यहां की तीन युवतियों की डैम मं डूबने से मौत हो गई। इसमें दो बुआ-भतीजी और एक पड़ोस की युवती थी। मृतक की पहचान त्रिभुवन यादव की 16 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, भतीजे किशोर यादव की 15 वर्षीय बेटी रेणु कुमारी और लक्ष्मण स्वर्णकार की 17 साल की बेटी मुनिता कुमारी के रूप में हुई है।
स्थारनीय लोगों के मुताबिक तीनों युवतियां करमा पूजा के लिए बालू लाने गई थी। इस क्रम में नहाने के दौरान कैलूमारन स्थित डैम में डूब गईं। उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। आसपास की कुछ बच्चियों ने इस हादसे के बाद हल्ला करना शुरू किया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को डैम से निकाले जा सके। बच्चियों के शव के पहुंचते ही गादीकला गांव में चीख पुकार मच गया। गांव में मातम पसर गया।