थाली में खाना देखकर फिर से बच्ची बन गई अभिनेत्री अमृता राव

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। अभिनेत्री अमृता राव और आरजे अनमोल के जीवन में पिछले साल नवंबर में उनके पहले बच्चे वीर का स्वागत हुआ। महामारी के बीच अपने बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभिनेत्री ने पूरे 19 महीनों तक केवल घर का बना खाना ही खाया। अंत में उसने खुद को एक बहुत जरूरी ट्रीट देने का फैसला किया।

अपने उत्साह को सांझा करते हुए अमृता ने कहा कि मातृत्व एक ऐसी अनुभति है, जिसमें समायोजन और बलिदान है। फिर भी मां होने का यह सबसे अच्छा और प्यारा एहसास है। लॉकडाउन और बच्चे की सुरक्षा के चलते मैंने सिर्फ घर का मां के हाथ का खाना खाया है।

अब पूरे 19 महीने के बाद मैंने खुद को होटल के खाने से ट्रीट देने का फैसला किया। इतने समय के बाद इटालियन भोजन की थाली देख तो मैं फिर से बच्ची बन गई। अपने उत्साह को तो रोक ही नहीं पाई। यह भोजन अत्यंत स्वच्छता और सुरक्षा के साथ तैयार किया गया था।