मुंबई। इस बार कपिल शर्मा अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में हैं। नेटिजंस बोल रहे हैं कंट्रोल मजनू कंट्रोल। दरअसल, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक ओर जहां अपने ‘द कपिल शर्मा शो’ की वजह से खबरों में बने रहते हैं। वहीं दूसरी ओर वह शो सेट से अपने मजेदार वीडियो शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया करते हैं।
इस बार उन्होंने एक्ट्रेस नोरा फतेही संग वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मेकअप कर रही नोरा के पीछे कपिल शर्मा कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसे देख नेटिजन्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। कपिल ने एक इमोजी के साथ इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘नोरा दे आखे लग लग के #alone’। वीडियो में नोरा ग्रीन ड्रेस में काफी प्यारी दिखाई दे रही हैं। वहीं मल्टी कलर के सूट-पैंट में कपिल भी काफी जम रहे हैं।
वीडियो की शुरूआत में नोरा आईने में अपना चेहरा दिखाई हुई नजर आ रही हैं, जबकि उनके पीछे खड़े कपिल शर्मा उन्हें देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में मेकअप में बिजी नोरा इस बात से एकदम बेखबर हैं कि चोरी-चोरी कपिल शर्मा उन्हें देख रहे हैं।
वीडियो के अंतिम भाग में कपिल नोरा को देख काफी खुश होते हुए दिखाई दे रहे हैं। आगे वीडियो में आप देख सकते हैं। वीडियो को देख कपिल फैंस के काफी खुश हैं। कपिल के वीडियो पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उनके रिएक्शन का मजाक उड़ा रहे हैं। एक फैन ने लिखा- कंट्रोल मजनू कंट्रोल। एक दूसरे ने लिखा- कंट्रोल कर यार।
यहां बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म सेल्फी को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म उनके साथ इमरान हाशमी भी हैं। इस फिल्म का सॉन्ग ‘कुड़िए नी तेरी वाइब’ अक्षय कुमार ने नोरा फतेही के साथ एक डांस किया है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब इस गाने के प्रमोशन के लिए दोनों अब एक साथ कपिल के शो में नजर आने वाले हैं।