बिहार पुलिस के 31 अधिकारी अब आतंकवाद को देंगे मुंहतोड़ जवाब

देश बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर यह है कि बिहार पुलिस के जवान अब आतंकवाद को भी मुंहतोड़ जवाब देंगे। बिहार के विभिन्न जिलों के 31 पुलिस पदाधिकारी और जवानों का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) में तबादला किया गया है।

इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। जिन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का तबादला एटीएस में किया गया है, उनमें भागलपुर और आस-पास के पांच पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल हैं। बता दें कि राज्यभर के जिलों से इच्छुक पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने एटीएस में जाने की इच्छा जताते हुए आवेदन दिये थे।

उसके बाद पुलिस मुख्यालय स्तर पर इसको लेकर साक्षात्कार आयोजित किया गया था। तत्पश्चात तबादले को लेकर अंतिम सूची जारी की गयी है। एटीएस में जिन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का तबादला किया गया है उनके वेतन में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान है।