बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का असर करीब-करीब समाप्त हो गया है। बिहार के 13 जिले में पिछले सप्ताह संक्रमण दर शून्य रही। बिहार की गिनती अब देश के उन राज्यों में है, जहां संक्रमण दर पांच फीसद से कम है। आज भी पटना से चार नए मामले सामने आए। अररिया, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण से एक-एक नए केस मिले हैं।
इधर विभाग ने पटना जिले के आंकड़े जारी कर बताया कि पटना जिले में संक्रमण दर बीते दो हफ्तों से करीब-करीब स्थिर है, जो कि 0.05 फीसद के करीब है। राज्य में अब कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 20 से कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 26 अगस्त से एक सितंबर के बीच राज्य के 13 जिलों में संक्रमण दर शून्य थी। ये जिले हैं कैमूर, खगडिय़ा, लखीसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सारण, सीतामढ़ी बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद और मुंगेर।
विभाग की रिपोर्ट की मानें, तो औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, अररिया और अरवल जैसे जिलों में बीते एक सप्ताह से तमाम कोविड टेस्ट के बाद भी किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। राज्य में स्वस्थ दर अब 98.65 फीसद है, जबकि एक्टिव केस घटकर 89 रह गए हैं। राज्य में अब पहली और दूसरी लहर मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या 9654 हो गई है।