हजारीबाग कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 11 बंदी जेल से किये गये रिहा

अपराध मुख्य समाचार
Spread the love

हजारीबाग। बड़ी खबर हजारीबाग से आयी है। यहां के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 11 कैदियों को रिहा किया गया है।

यह निर्णय झारखंड राज्य सजापुर डिक्शन पार्षद की आहूत बैठक में लिया गया था। यह बैठक 25 अगस्त 2021 को रांची में आयोजित की गयी थी। जिसमें 11 बंदियों को रिहा करने की अनुशंसा की गई है। रिहा किये गये बंदियों में हंटरगंज निवासी तैयब अंसारी, जमुआ निवासी गुलाब मंडल, बासुदेव मंडल, गिरिडीह निवासी बद्री मंडल, खरसावां निवासी खिरोद दत्त, सीवान निवासी अमरजीत आनंद, हंटरगंज निवासी कयूम अंसारी, धनबाद निवासी मरीउद्दीन अंसारी, बेंगाबाद निवासी काली मोदी, बोकारो निवासी विशाल शर्मा उर्फ बंटी और बेंगाबाद निवासी गोमा बेसरा उर्फ मोतीलाल शामिल हैं।

सभी कैदियों को जेल से रिहा करने के बाद जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने सभी का फूल माला पहनाकर हौसला अफजाई की।