पालमू। पलामू के मनातू प्रखंड स्थित नौडीहा पंचायत अंतर्गत पंचायत सचिवालय के समीप मनातू थाना प्रभारी पंकज कुमार पर हमला करनेवाले 10 महिला-पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मालूम हो कि 10 सितंबर की रात मनातू थाना प्रभारी पंकज कुमार पलामू व्यवहार न्यायालय से 164 का बयान दर्ज करवा कर थाना लौट रहे थे। इसी बीच सेमरी में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें वन विभाग का अधिकारी समझ उन पर हमला बोल दिया। उसमें महिला कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों सहित महिला कांस्टेबल पुलिस को भी थाना प्रभारी के साथ बंधक बना लिया था। जब ग्रामीणों को अहसास हुआ कि वह वन विभाग के अधिकारी नहीं हैं, तब हमलावर ग्रामीण वहां से फरार हो गए थे।
फिर किसी प्रकार पुलिसकर्मी भाग कर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी की सूचना पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे एवं अपने पुलिसकर्मियों को साथ ले गए थे। जांच के बाद पुलिस ने कोमल सिंह, प्रभु सिंह, तीन महिलाओं सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।