डायन बिसाही के आरोप में महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अपराध
Spread the love

हजारीबाग। झारखंड में अंधविश्वास को लेकर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। जागरुकता के अभाव में आये दिन वारदात हो रही है। ताजा उदाहरण हजारीबाग के पदमा प्रखंड की सरैया पंचायत का है। यहां भुइयांटोली में डायन बिसाही के नाम पर महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मृतका स्वर्गीय कैलाश भुइयां की पत्नी बताई जा रही है, जिसे उसके गोतिया के लोगों ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट का आरोप स्वर्गीय बुचु भुइयां के परिवारवालों पर लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही पदमा ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका के पुत्र संजय भुइयां ने अपने गोतिया छोटी भुइयां, केशर भुइयां, पप्पू भुइयां, अशोक भुइयां, धमेंद्र भुइयां, महेंद्र भुइयां, मंजू देवी और राजकुमार भुइयां के दामाद के खिलाफ पदमा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।