नई दिल्ली। प्रेमी संग पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने का दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की थी। इसके बाद उसके शव को सूटकेस में रखकर एक नाले में बहा दिया गया। फिर आरोपी महिला ने अपने ही पति के लापता होने की रिपोर्ट लिखा दी। शव मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो हकीकत सामने आई। सुखदेव विहार के पास एक नाले में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को कुछ दिन पहले शव मिला था। काले रंग की ट्रॉली बैग के अंदर मिले युवक के शव का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव पूरी तरह से सड़क चुका था। पुलिस को मिला शव के दाहिने हाथ पर नवीन नाम का टैटू बना हुआ मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को कोई चश्मदीद नहीं मिला। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि जिस व्यक्ति का शव मिला था उसकी हत्या कहीं और कही गई थी और शव को इलाके में फेंक दिया गया था। जिस व्यक्ति का शव मिला है उसका नाम नवीन था वह 12 अगस्त 2021 से लापता था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने फिर मामले की जांच और तेज कर दी।