रांची। मनरेगा लोकपाल के इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं। उम्मीद है कि इसी सप्ताह 24 लोकपाल राज्य को मिल जाएं। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस पद के लिये इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विकास आयुक्त अरुण सिंह की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा 24 अगस्त से इंटरव्यू लिया जा रहा है।
समिति में ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन, पंचायती राज सचिव राहुल शर्मा, मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय भी शामिल हैं। 55 शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स में से 24 का अब तक इंटरव्यू समिति ले चुकी है। बाकी के लिये बुधवार को इस प्रक्रिया को पूरा कर लिये जाने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू खत्म होने के बाद जल्दी ही इसका परिणाम जारी कर दिया जायेगा। ममुकिन है कि 28 अगस्त तक सभी जिलों के लिये लोकपाल पद के लिये चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी जाये। इससे यह संभावना बन रही है कि सितंबर से सभी जिलों में मनरेगा लोकपाल दिखने लगेंगे। मनरेगा को प्रभावी तरीके से निष्पादन में वे अपनी भूमिका अदा करेंगे।