देवघर। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-पास की सुविधा शुरू कर दी गई है। ई-पास से ही बाबा बैद्यनाथ का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। एक व्यक्ति अधिकतम चार लोगों के लिए ई-पास निर्गत करा सकता है। इसके अलावे दिए गए समय के आधे घंटे पहले श्रद्धालुओं को अपना निर्गत पास लेकर मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के समीप पहुंचना होगा। वहां स्वास्थ्य संबंधी मानकों की जांच करते हुए श्रद्धालुओं को ओवर ब्रिज के माध्यम से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बिना ई-पास के आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, स्वास्थ्य लाभ ले रही महिलाओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति की नजाकत को देखते हुए अभी बाबा मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है।
राज्य सरकार के निर्देश पर ई-पास की सुविधा के अलावा सीमित संख्या में नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई हैं। इसके लिए श्रद्धालुओं को https://darshan.babadham.org पर लॉगिन कर अपना पंजीकरण करना होगा।