अच्छी खबरः रिम्स में कोरोना मरीजों पर यूनानी दवाइयों का ट्रायल सफल, जल्द रिकवरी में मिली मदद

मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन यूनानी मेडिसिन की ओर से 110 दिनों तक कोरोना मरीजों पर एलोपैथिक मेडिसिन के साथ यूनानी दवाइयों का चला ट्रायल सफल रहा।

110 दिनों के ट्रायल के दौरान यूनानी दवाओं के उपयोग से किसी भी मरीज में किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला। बल्कि देखा गया कि एलोपैथिक दवाओं के साथ यूनानी दवाओं के उपयोग से संक्रमित मरीज पहले की अपेक्षा जल्दी रिकवर हुये। पहले जहां मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट 14-15 दिनों के बाद आया करती थी, वे लोग 8-10 दिनों में ही रिकवर होने लगे।

रिम्स में 46 संक्रमित मरीजों पर सफल ट्रायल के बाद रिम्स और आयुष मंत्रालय की टीम अब 100 संक्रमित मरीजों पर ट्रायल करेगी, जिसकी अनुमति सेंटल काउंसिल फॉर रिसर्च इन यूनानी मेडिसिन, दिल्ली ने दे दी है।