सूप बनाने के लिए सांप के किए टुकड़े-टुकड़े, फिर मरे हुए सांप ने 20 मिनट बाद बदला

दुनिया
Spread the love

हाल ही में चीन से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शेफ सूप बनाने के लिए सांप को मारता है। लेकिन मरते हुए भी उस कोबरा ने अपनी हत्या का बदला शेफ को मौत के घाट उतारकर लिया।

चीन जैसे देशों में सांप से बने सूप और अन्य डिश को लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। दक्षिणी चीन से सामने आए अजीबो-गरीब मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इंसान को उसके किए का फल तुरंत मिल जाए तो उसे ‘कर्मा’ कहते हैं, ऐसा ही कुछ उस शेफ के साथ हुआ। दरअसल, यहां के एक रेस्टोरेंट में सांपों का सूप बड़ा फेमस है, अपने ग्राहकों के लिए रेस्टोरेंट के शेफ जिंदा सांपों को मारकर ताजा सूप बनाते हैं। बीते दिनों दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के फोशान सिटी के रहने वाले शेफ पेंग फैन इंडोचाइनीज स्पिटिंग कोबरा सांप के मांस से बना सूप तैयार कर रहे थे। सांप का सिर काटने के बाद पेंग ने उसे साइड में रख दिया। करीब 20 मिनट बाद जब कटे हुए सांप के सिर को फेकने के लिए उठाया तो उसने शेफ को डस लिया। हैरानी की बात ये है कि सांप के कटे हुए सिर के डसने की वजह से शेफ पेंग फैन की मौत हो जाती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शेफ ने सांप का सिर काटने के बाद सूप बनाने में 20 मिनट का समय लगाया। इसके बाद वह किचन की साफ-सफाई में जुट गए। जब पेंग ने सांप के कटे हुए सिर को कूड़ेदान में फेकने के लिए उठाया तो अचानक उसने शेफ को डस लिया।