मेरठ। मामला यूपी के मेरठ का है। इस फौजी के कारनामों को जानकर पुलिस भी दंग हैं। ये फौजी जहां भी पोस्टिंग पर जाता था वहीं पर एक नई लड़की से शादी कर लेता था। उसके बाद जब उसकी दूसरी जगह पोस्टिंग होती थी तो पत्नी को वहीं छोड़कर दूसरी जगह चला जाता था।
इस तरह से फौजी अब तक चार शादियां कर चुका है। पोस्टिंग वाली जगह पर शादी का राज शायद राज ही रहता। लेकिन, हैदराबाद से मेरठ आई फौजी की दूसरी पत्नी ने अपने पति की करतूत का राज फाश कर दिया। थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फौजी को गिरफ्तार कर लिया। कंकरखेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक हरियाणा निवासी मनीष कुमार राजस्थान में सेना में क्लर्क है। फिलहाल मेरठ में रह रहा है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि 2015 में जब उसकी पोस्टिंग हैदराबाद हुई तो उसने वहां पर भी शादी कर ली। हैदराबाद वाली दूसरी पत्नी को जब फौजी पति की करतूत का पता चला तो वह मेरठ पहुंच गई। मेरठ में कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में तीसरी बीवी के साथ रह रहे मनीष को हैदराबाद से आई दूसरी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इस पर मनीष ने मेरठ वाली तीसरी पत्नी चांदनी के साथ मिलकर हैदराबाद से आई पत्नी की पिटाई कर दी। हंगामा होता देखकर लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया।
इसके बाद फौजी के आवास पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई। थाने में भी जमकर हंगामा हुआ। दूसरी पत्नी ने कहा कि उसका पति मनीष धोखेबाज और अय्याश है। पहली पत्नी को धोखा दिया। उसने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर देकर इंसाफ की मांग की है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार में लिया गया है।