अच्छे और बेदाग लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने के लिए जागरुकता फैलाएगा संगठन

झारखंड
Spread the love

  • विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलाया हाथ, जनता के हक के लिए लड़ने का निर्णय

जमुआ (गिरि‍डीह)। जिले के जमुआ स्थित इम्पेरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के ग्राउंड में चार संगठनों के लोगों की बैठक रविवार को हुई। जनता की आवाज, जन जन की आवाज, सुकन्या राहत फाउंडेशन और ग्लोबल इंडिया ट्रस्ट ने ‘आवाज दो हम एक हैं’ नामक एक मंच का गठन किया। जन मुद्दों पर धारदार आंदोलन करने का निर्णय लिया। संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष रामकिशुन विश्वकर्मा, महासचिव अजीत राय चुने गए। तत्काल कोषाध्यक्ष रामदेव सोनी बनाये गए।

इन मुद्दों पर किया जाएगा काम

अश्लील और फूहड़ गीतों पर पाबंदी लगाना, प्रखंड से लेकर पंचायत तक व्‍याप्‍त भ्रष्टाचार का खात्मा, जन प्रतिनिधियों को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने, अच्छे और बेदाग लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने के लिए जनता को जागरूक करने, शत प्रतिशत टीकाकरण कराने, पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्य करने, विचारों के प्रदूषण को खत्म करने, जातीय व धार्मिक कट्टरता का समाप्‍त करने सहित अन्‍य मुद्दों पर काम करने का निर्णय हुआ।

बैठक में इन लोगों ने भी रखें विचार

बैठक में धर्मेंद्र यादव, अनुज सेठ, अजीत राय, सूर्यकांत वर्मा, रतन पाण्डेय, बिनोद वर्मा, नसीब अली, योगेश कुमार पाण्डेय, सूर्यदेव राणा, फरीद आलम, उमा शंकर चरण पहाड़ी, अवधेश सिंह, मनोज गिरी, रविन्द्र सिंह, संपूर्णानंद प्रसाद, मिन्हाज अंसारी, टिंकू विश्वकर्मा, मो जहीर उद्दीन, प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ अशोक वर्मा, बालमुकुंद अग्रवाल, बहादुर राम, बजरंग लाल राणा, सुभाष यादव, शिवकुमार, पूरण यादव आदि ने विचार रखें।