रांची। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची मौसम केंद्र में वैज्ञानिक सी एवं प्रभारी अधिकारी अभिषेक आनंद ने राष्ट्रध्वज फहराया। केंद्र के पूर्व अधिकारी विशेष अतिथि आरके महतो ने अपनी स्वरचित हिंदी कविता के माध्यम से आजादी के संग्राम में शहीद होने वाले रणवाकुरों को नमन किया।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। वर्तमान समय में उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर गुलाम मानसिकता से आजादी पाने एवं सामजिक समानता, एकता एवं समरसता को सुनिश्चित करने पर बल दिया। कार्मियों से विशिष्ट कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने भविष्य में भी संकट की घड़ी में अपने कर्तव्यों का पालन कर देशसेवा में भागीदार होने का वचन लिया।
वैज्ञानिक सहायक अभिषेक कुमार ने स्वतंत्रता आंदोलन में साहित्य और क्रांतिकारी पत्रिकाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला, जिनके माध्यम से सामजिक पुनर्जागरण एवं जन आंदोलन का मार्ग प्रशस्त हो सका। कार्यक्रम का संचालन केद्र के वरिष्ठ अधिकारी उपेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सभी कार्मियों ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों को नमन किया।