पाकुड़ की जिला शिक्षा पदाधिकारी को मिला गोड्डा का प्रभार

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। पाकुड़ की जिला शिक्षा पदाधिकारी को गोड्डा के जिला शिक्षा अधीक्षक का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग ने 4 अगस्‍त को आदेश जारी कर दिया।

विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि गोड्डा की जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती फूलमनी खलखो 30 जून, 2021 को सेवानिवृत्त हो गई। इसक बाद जिला शिक्षा अधीक्षक का पद वर्तमान में रिक्त हो गया है। इसके कारण उक्त कार्यालय के कर्मियों के वेतनादि का भुगतान और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में कठिनाई हो रही है।

ये भी पढ़े : Jharkhand : मिड डे मिल योजना का एकाउंट निजी बैंक में खोलने का निर्देश

मामले की समीक्षा के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत और कार्यहित में पाकुड़ की जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी को पूर्व आवंटित कार्यों के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधीक्षक, गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्‍हें झारखंड कोषागार संहिता, 2016 के नियम 87 के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक, गोड्डा का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी घोषित किया जाता है।

उक्त वैकल्पिक व्यवस्था पूर्णतः अस्थाई है। जिला शिक्षा अधीक्षक, गोड्डा के पद पर नियमित पदस्थापन के साथ ही यह स्वतः समाप्त हो जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस प्रस्ताव पर विभागीय सचिव का अनुमोदन प्राप्त है।

ये भी पढ़े : जज की मौत मामले में सीबीआई ने दर्ज किया एफआईआर