टाटा स्टील ने जैविक विविधता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी

झारखंड
Spread the love

  • सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में नये वर्षा जल संचयन तालाब का उद्घाटन
  • मौजूदा जल निकायों के कायाकल्प के लिए भू-खंडन रस्म पूरा किया

जमशेदपुर। टाटा स्टील ने गुरुवार को सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में नये वर्षा जल संचयन तालाब का उद्घाटन किया। मौजूदा जल निकायों के कायाकल्प कार्य का शुभारंभ करने के लिए भू-खंडन रस्म संपन्न किया। 

इस अवसर पर चाणक्य चौधरी (वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज), सुधांशु पाठक (वाइस प्रेसिडेंट, स्टील मैन्युफैक्चरिंग), पीयूष गुप्ता (वाइस प्रेसिडेंट, सप्लाई चेन), रितुराज सिन्हा (चीफ कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन), राजीव कुमार (चीफ टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक्स), तरुण डागा (मैनेजिंग डायरयेक्टर, टाटा स्टील यूटिलिटीज ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड, टीएसयूआईएसएल) और टाटा स्टील व टीएसयूआईएसल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर चाणक्य चौधरी ने कहा, ‘हम अपने सभी संचालन क्षेत्रों में जैव विविधता के संरक्षण, वृद्धि और बहाली के लिए कटिबद्ध हैं। यह कायाकल्प परियोजना क्षेत्र की जल स्थिरता और जैव विविधता में सुधार के प्रति हमारी रणनीतिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।‘

सुधांशु पाठक ने कहा कि इको-फ्रेंडली इनिशिएटिव और लांग टर्म वाटर सस्टेनेबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत एक नष्ट होते वाटर बॉडी को फिर से जीवंत और बहाल करने की परिकल्पना की गई थी। पुराने वॉटर बॉडीज को एक बार फिर उसकी पुरानी प्रतिष्ठा के साथ बहाल किया गया है, जिससे स्थानीय जैव विविधता में वृद्धि हुई है।

पीयूष गुप्ता ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी परियोजना का निष्पादन किया है, जो जैव विविधता के संरक्षण में मदद करने के साथ-साथ क्षेत्र के वनस्पतियों और जीवों को पोषित करेगी। 

वर्ष 2020-2021 में संपन्न सीआरएम बारा कायाकल्प परियोजना से ना केवल वृहत वर्षा जल संचयन सुविधा का निर्माण हुआ, बल्कि स्थानीय क्षेत्र के भूगर्भीय जलस्तर में सुधार हुआ। जैविक विविधता में वृद्धि हुई। नये वर्षा जल संचयन तालाब के उद्घाटन के साथ जल संग्रहण क्षमता अब लगभग 95,000 घन मीटर हो गई है। अब तक, मौजूदा जल निकायों के लगभग 20 एकड़ क्षेत्र को वर्षा जल संचयन तालाबों और हरित पट्टी के रूप में विकसित किया गया है। सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में जल निकायों के अन्य मौजूदा 15 एकड़ क्षेत्र को नये वर्षा जल संचयन तालाबों में फिर से जीवंत करने का प्रस्ताव है।

टाटा स्टील 2016 में अपनी जैव विविधता नीति शुरू करने वाली भारत की पहली कंपनी है। यह नीति कंपनी की प्रत्येक रणनीतिक और इसके परिचालन निर्णय में जैव विविधता को शामिल करने के लिए दिशानिर्देश प्रदान करती है। टाटा स्टील जीवन के सभी रूपों का सम्मान करने वाले एक संवहनीय कल के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।