नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड नांगल में एक 9 साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई है।
यही नहीं बच्ची की मौत के बाद ओल्ड नांगल के श्मशान के पुजारी ने शव का जबरन अंतिम संस्कार भी करा दिया। पीड़ित परिवार ओल्ड नांगल में श्मशान घाट के सामने किराए पर रहता है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्ची तकरीबन 5.30 बजे के करीब वाटर कूलर से पानी पीने गई थी। आधे घंटे बाद श्मशान के पुजारी के साथ 2-3 और लोगों ने बच्ची के मृत होने की सूचना दी। लड़की के होंठ नीले पड़े हुए थे और हाथ मे जले का निशान था। उन लोगों ने मां को कहा कि बच्ची मौत करंट लगने से मौत हुई है।
परिवार का आरोप है कि पुजारी और उसके साथ 2-3 लोगों ने ये बच्ची के चीड़फाड़ की बात कहकर पोस्टमार्टम के बिना अंतिम संस्कार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने लापरवाही और सबूतों को नष्ट करने समेत अन्य तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब सिर्फ अस्थियां ही बची हैं. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।