सरायकेला में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

अपराध
Spread the love

सरायकेला। सरायकेला पुलिस का ब्राउन सुगर के खिलाफ अभियान जारी है। जहां एक बार फिर से आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन सुगर कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बता दें कि सोमवार को गश्ती के क्रम में पुलिस को देख कर दो युवक भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पुलिस बलों ने धर दबोचा। इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 540 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसका वजन 56.3 ग्राम है। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों युवकों के नाम इम्तियाज खान और जहांगीर आलम हैं।

एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। यही कारण है कि क्षेत्र से बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर कारोबारी दबोचा जा रहे हैं। उन्होंने यह अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही।