शॉर्ट फिल्म ‘शीर कोरमा’ का IFFM 2021 में होगा प्रीमियर

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। शॉर्ट फिल्‍म ‘शीर कोरमा’ का IFFM 2021 में प्रीमियर होगा। इसे लेकर अभिनेत्री शबाना आजमी, स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता उत्‍साहित हैं। यह शॉर्ट फिल्म पहले से ही गैस्पारिला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (फ्लोरिडा) जैसे फिल्म समारोहों में शामिल हो चुकी है। यह ट्रांजि‍शन्स इंटरनेशनल क्वीर माइनॉरिटीज फि‍ल्म फेस्टिवल (वियना) में ओपनिंग नाइट फिल्म भी थी।

यह भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस से पहले आई धर्मा प्रोडक्शंस की ‘शेरशाह’

इस वर्ष क्लाइमेट चेंज से लेकर हमारे समाज में पितृसत्ता को नष्ट करने के लिए विविध और अत्यंत प्रासंगिक विषय मेलबर्न 2021 के भारतीय फिल्म महोत्सव की प्रोग्रामिंग सूची शामिल की गई है। फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई 100 से अधिक फिल्मों में शबाना आजमी, स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता स्टारर की ‘शीर कोरमा’ भी हैं। फराज आरिफ अंसारी द्वारा निर्देशित ‘शीर कोरमा’ अपनेपन और स्वीकृति, पहचान एवं परिवार की कहानी है।

इस साल आईएफएफएम में इसके चयन के बारे में अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, ‘प्यार को आंका नहीं जाना चाहिए। प्यार को प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए। प्यार को सीमित नहीं किया जाना चाहिए। शीर कोरमा स्वतंत्रता की एक ऐसी कोमल कहानी है, जिसे हम प्यार करते हैं उसे चुनने की स्वतंत्रता है। हम अपने प्यार के श्रम को सीमाओं के पार जाकर और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न जैसे विश्व स्तर पर मनाए जाने वाले मंच पर मान्यता प्राप्त करते हुए देखकर बेहद खुश हैं। इस उदास समय में, यह खुशी और आशा की किरण के रूप में आया है।‘

दिव्या दत्ता ने कहा, ‘भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न में शीर कोरमा का चयन होना बहुत बड़ी बात है। आईएफएफएम में हमारे ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर को लेकर मैं उत्साहित और गौरवांवित हूं। शीर कोरमा उन सभी प्रशंसाओं और प्यार की हकदार हैं, जो इसे सही तरीके से मिल रहा है। यह केवल सर्वश्रेष्ठ प्लेटफॉर्म का हकदार है। मैं उत्साहित हूं कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को मेलबर्न में बड़े पर्दे पर प्यार और स्वीकृति की हमारी शक्तिशाली कहानी देखने को मिलेगी।‘

यह भी पढ़े : बाल अपराध की ओर ध्यान आकर्षित करती है फिल्म ‘छोटे उस्ताद’

स्वरा भास्कर ने कहा, -बहुत उत्साहित हूं कि शीर कोरमा का ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ  मेलबर्न में होगा। यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि शीर कोरमा एक ऐसी फिल्म है, जिसे अच्छी तरह से मंचित किया जाना चाहिए। इसे दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाना चाहिए, क्योंकि यह प्यार और स्वीकृति की कहानी को बढ़ावा देता है। इसे दुनिया भर के अधिकांश दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए, यह हमारे समय की एक सार्वभौमिक कहानी है।‘

निर्देशक फराज आरिफ अंसारी ने कहा, ‘मैं इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शीर कोरमा के ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर को लेकर उत्साहित हूं। आईएफएफएम के फेस्टिवल डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने चैंपियन सिनेमा के लिए इतना शक्तिशाली प्लेटफॉर्म बनाया है कि इसका हिस्सा बनना वास्तव में एक सम्मान की बात है। शीर कोरमा के साथ आईएफएफएम की विरासत के बारे में मैं इस बात से भी रोमांचित हूं कि मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया की फाइनलिस्ट किश्वर चौधरी मेलबर्न में फिल्म पेश करेंगी। मीतू और आईएफएफएम का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें फिल्म को बड़े पर्दे पर पेश करने और इसे मेलबर्न में दर्शक के साथ साझा करने का अवसर दिया। मुझे पूरा यकीन है कि शीर कोरमा मेलबर्न में कई दिल जीतने वाली है।‘