एसबीआई लाइफ ने तीन विकल्‍पों के साथ ‘ईशिल्ड नेक्स्ट’ लॉन्च किया

देश बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने आधुनिक सुरक्षा समाधान-‘एसबीआई लाइफ ईशिल्ड नेक्स्ट’ लॉन्च किया। यह बीमित व्यक्ति द्वारा जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों के पार करते जाने के साथ प्रोटेक्शन कवरेज को बढ़ाते (लेवल अप) जाता है। इस इंडिविजुअल, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, लाइफ इंश्योरेंस प्योर रिस्क प्रीमियम प्रोडक्ट को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, ताकि उपभोक्ता जीवन के महत्वपूर्ण ‘लेवल-अप’ माइलस्टोन्स जैसे कि शादी-विवाह, संतान-प्राप्ति या नये घर की खरीद से लिंक्ड बीमित राशि के वृद्धि के जरिए आवश्यक बीमा सुरक्षा के स्वतः ’लेवलिंग अप’ के साथ जिंदगी के बेहतरीन पलों का आनंद ले सकें।

आधुनिक सुरक्षा प्लान ईशिल्ड नेक्स्ट का विशिष्ट विक्रेता प्रस्ताव इसका ‘लेवल-अप’ फीचर है। इसे तीन प्लान विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। ये तीन प्लान विकल्प हैं: – ‘लेवल कवर’, ‘इन्क्रीजिंग कवर’ और ‘फ्यूचर प्रूफिंग बेनफिट के साथ लेवल कवर’। प्रत्येक कवर को उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। 

विकल्प 1 : लेवल कवर बेनफिट – यहां पॉलिसी की पूरी अवधि तक एब्सोल्यूट सम एश्योर्ड एक जैसी रहती है। 

विकल्प 2 : इनक्रीजिंग कवर बेनफिट – यहां मृत्यु पर आश्वस्त की गयी राशि पॉलिसी के प्रत्येक 5वें वर्ष के अंत में बेसिक सम एश्योर्ड का 10% सालाना (सरल) दर पर बढ़ती है। 

विकल्प 3 : लेवल कवर विद फ्यूचर प्रूफिंग बेनफिट– यह विकल्प ग्राहकों को यह छूट देता है कि वो जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों जैसे शादी हो जाने या पैरेंट बन जाने या घर खरीद लेने के बाद बिना अन्य चिकित्सा जांच कराए अपने कवर को बढ़ा सकते हैं। 

पॉलिसी खरीदते समय, उपभोक्ता अपनी बीमा आवश्यकताओं के अनुसार उपयुक्त विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। 

ईशिल्ड नेक्स्ट के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रेसिडेंट रविंद्र कुमार ने कहा, ‘पिछले एक साल में हमने न केवल अपने कार्य जीवन में, बल्कि समग्र जीवन शैली में भी एक भारी बदलाव देखा है। इस अचानक हुए बदलाव के लिए हम सभी को मुस्तैद रहना और महामारी से पैदा हुई स्थिति के अनुकूल स्वयं को ढालने की जरूरत है। जैसा कि हम स्वयं को स्थिति के अनुसार लगातार ढालते रहते हैं, वैसे ही खासकर जब हम जीवन में ‘लेवल अप’ करते हैं, हमारे जीवन बीमा कवर के लिए भी हमारी बदलती जरूरतों के अनुकूल होना महत्वपूर्ण है। एसबीआई लाइफ़ ईशिल्ड नेक्स्ट इसी आवश्यकता को पूरा करता है। प्योर टर्म प्रोटेक्शन प्लान यह सुनिश्चित करने के लिए कई प्रकार के अनुकूलन प्रदान करता है कि उपभोक्ता वर्तमान और भविष्य में भी आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें।‘