रांची। कस्तूरी महिला सभा (सीएमपीडीआई, रांची) के तत्वावधान में सावन उत्सव का आयोजन 17 अगस्त को किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल की धर्मपत्नी डॉ रेणु अग्रवाल एवं सीएमपीडीआई के सीएमडी विनय दयाल की धर्मपत्नी डॉ ज्योति दयाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्ष डॉ ज्योति ने कहा कि हर त्योहार को एक उत्सव की तरह मनाते हैं। हर उत्सव का इंतजार रहता है। इसकी पूरी तैयारी की जाती है। हमारे समाज में उत्सव का एक प्रभाव है। इसीलिए यह भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा रहा है। उत्सव जीवन में बहुत जरूरी होता है। उत्सव जीवन की एकरसता व नीरसता को दूर करता है। सावन उत्सव भी उसी संदर्भ भी मनाते हैं।
कार्यकम की शुरुआत श्रीमती पम्पा सिन्हा, श्रीमती रायना सिंह एवं श्रीमती सुष्मिता बासु द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। स्वागत गीत नीला साहा, मौप्या पात्रा, भारती विश्वास एवं रोमाणी चटर्जी ने पेश किया। लावणी सामूहिक नृत्य विनिता वर्मा एवं रेशमी मजुमदार, शिवनाटयम् शिउली चटजी ने प्रस्तुत किया। डॉ ज्योति दयाल, श्रीमती सीमा झा, श्रीमती संगीता राणा, श्रीमती नीरजा गोमास्ता एवं श्रीमती रूपाली गुप्ता ने कजरी गीत गाया।
मौके पर नीतु सिंह, नीता कुमार, सुलेखा चटर्जी द्वारा प्रहसन/नाटिका, नीला साहा, मौप्या पात्रा, रूमानी चटर्जी एवं भारती विश्वास द्वारा कृष्ण वंदना और पल्लवी चक्रवर्ती एवं अन्वेषा दास ने नृत्य प्रस्तुत किया। नीतु सिंह एवं सखियां द्वारा कजरी, पम्पा सिन्हा ने एकल नृत्य और विनीता वर्मा एवं सखियां द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत की गयी।
निर्णायक मंडल (जूरी) ने श्रीमती अनिता हर्ष (विजेता) और श्रीमती स्वापनाली बासु (उप-विजेता) घोषित किया। उन्हें ‘सावन-क्वीन’ के खिताब से नवाजा गया।
मंच संचालन पल्लवी चक्रवर्ती एवं सोनल विनायिका सरकार और धन्यवाद श्रीमती सुरेखा सिन्हा ने किया। इस अवसर पर कोल इंडिया एवं सीएमपीडीआई और सीसीएल परिवार से श्रीमती रेणुका वर्मा, श्रीमती मिली दत्ता, श्रीमती महिमा सोनी, श्रीमती बिमला प्रसाद, श्रीमती ज्योति तिवारी, श्रीमती बिन्दु सिंह, श्रीमती सीमा झा, श्रीमती संगीता राणा, श्रीमती नीरजा गोमास्ता एवं श्रीमती रूपाली गुप्ता भी उपस्थित थीं।