रोटी बैंक यूथ क्लब ने मनाई वर्षगांठ, सहयोगकर्ता को किया सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

धनबाद। रोटी बैंक यूथ क्लब ने चौथी वर्षगांठ मनाई। स्थापना दिवस कार्यक्रम 22 अगस्‍त को पुराना बाजार स्थित शंभू धर्मशाला टेंपल रोड में हुआ। मौके पर राजीव शर्मा, सेक्रेटरी ऑफ जीवन रेखा ट्रस्ट और बलविंदर सिंह छाबड़ा, डायरेक्टर ऑफ प्लानेट इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड भी मौजूद थे।

इस अवसर पर कोरोना महामारी में रोटी बैंक यूथ क्लब को सहयोग देने वालों को मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष ने कोरोना वॉरियर का मानपत्र देकर सभी का हौसला बढ़ाया। आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए हर सम्भव सहयोग करने के वादा किया।

अध्‍यक्ष ने कहा कि जरूरतमंद के बीच एक वक्त का भोजन उपलब्‍ध कराना हमारा पहला कर्तव्य बनता है। हमसब मिलकर आगे भी लोगों के चेहरों पर हंसी लाने की हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि शेखर, रोबिन चैटर्जी, जय प्रकाश, सतीश सिंह, राजेश सिंह, मिथलेश, सपना, अपर्णा, शहादत, रितेश, प्रवीण, राहुल, शाहिद, महुआ दत्ता ने सहयोग दिया।