बिरसा कृषि विवि के कर्मचारी से दिनदहाड़े 3.40 लाख की लूट

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी से दिनदहाड़े 3.40 लाख रुपये की लूट हो गई। उसने इसकी सूचना विवि के कुलपति, निदेशक प्रशासन और कांके थाना को दी है।

यह घटना कांके थाना क्षेत्र स्थित बिरसा कृषि विश्वेविद्यालाय परिसर में 5 अगस्त की सुबह 10.50 बजे घटी। जानकारी के मुताबिक विवि के अधीन संचालित कृषि महाविद्यालय के कर्मचारी मो अख्तर हुसैन अंसारी पास स्थि‍त बैंक से पैसा निकालकर अपने ऑफिस आ रहे थे। वह कॉलेज में प्रयोगशाला सहायक के पद कार्यरत हैं।

परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समीप स्थित स्टैंड में बाइक लगाकर ऑफिस की ओर जा रहे थे। अचानक बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आये। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते उनके हाथ से पैसे भरा बैग छीनकर तेजी से फरार हो गये।

इसके बाद पीड़ि‍त कर्मचारी ने अपने सहयोगियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि उसने कुछ जमीन खरीदी है। इसके भुगतान के लिए बैंक से पैसा निकाला था। लूट की लिखित सूचना उन्होंकने विवि के कुलपति, निदेशक प्रशासन और कांके थाना को दी है।