छत्तीसगढ़। भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की कड़ी में सीएमपीडीआई की बिलासपुर स्थित क्षेत्रीय संस्थान-5 बिलासपुर की ओर से पौधरोपण किया गया। इस क्रम में क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने ग्राम बहतराई स्थित मौसम विभाग के प्रांगण में 40 फलदार पौधे लगाये।
इस अवसर पर नारायण ने कहा कि हमें अमृत महोत्सव की थीम ‘गो ग्रीन, ड्रिंक क्लीन’ को सार्थक करना है। समाज को साफ पानी मिले और पर्यावरण शुद्ध एवं संरक्षित हो, ये हम सभी का दायित्व है। हमारा संस्थान इसके लिए सदैव कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में मौसम वैज्ञानिक दास भी उपस्थित थे। लगाये गए पौधों को संरक्षित और संवर्धन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्यामली महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजू नारायण, सचिव श्रीमती पिंकी गौर एवं अन्य सदस्यों ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन एचके गौर ने किया।