16 अगस्त को खुलेगा पुरी जगन्नाथ मंदिर, ये लोग ही कर सकेंगे दर्शन

अन्य राज्य मुख्य समाचार
Spread the love

कोरोना की वजह से बंद चल रहे ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर खोला जा रहा है। 16 अगस्त से मंदिर में दर्शन शुरू हो जाएगा। हालांकि मंदिर में दर्शन के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और RTPCR निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।

एसजेटीए के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि विस्तृत चर्चा और सभी संबंधित मामलों पर विचार करने के बाद अब 16 अगस्त से सख्त दिशा-निर्देशों के साथ मंदिर को खोलने का निर्णय लिया गया। उनके अनुसार मंदिर 16 अगस्त से आम जनता के लिए धीरे-धीरे खोला जाएगा, हालांकि 12 और 13 अगस्त को सेवकों के परिवार के सदस्यों को भगवान के दर्शन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि दर्शन का समय सभी दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक होगा तथा पुरी नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को 16 से 20 अगस्त तक भगवान के दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, कोरोना वायरस को लेकर संक्रमणरोधन और मंदिर परिसर की सफाई के लिये सभी शनिवार और रविवार को मंदिर सार्वजनिक दर्शन के लिए बंद रहेगा।