रांची। पोस्टल एवं आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष कर्नल जलेश्वर कन्हार से 21 अगस्त को मिला। उन्हें पेंशनर्स से संबंधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के राज्य सचिव एमजेड खान ने बताया कि इसमें पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को अविलंब लागू करने की मांग की गयी है। विशेषकर पोस्टमेन और मेलगार्ड का 01 जनवरी, 1996 से बढ़े हुए वेतन का refixation कर भुगतान करने की मांग की गई।
इसके अलावा कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्यु के बाद 01 अक्टूबर, 2019 से पारिवारिक पेंशन की राशि का 50 फीसदी 10 साल की अवधि तक भुगतान करने, induction training की अवधि को प्रोन्नति में गणना करना आदि शामिल है।
चीफ पीएमजी ने प्रतिमंडल को आश्वस्त किया कि पेंशनर्स की समस्याओं पर विभाग उचित कार्रवाई करेगा। मौके पर डाक निदेशक भी उपस्थित थे। निदेशक ने एक हफ्ते के अंदर समीक्षा करने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में राज्य सचिव एमजेड खान के अलावा केडी राय व्यथित, कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ साहू एवं त्रिवेणी ठाकुर भी शामिल थे। चीफ पीएमजी को पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से बुके देकर सम्मानित किया गया।