रांचीः बड़ी खबर यह है कि राजधानी रांची के बड़ा तालाब के पास स्थित सेवा सदन हॉस्पिटल को तोड़ने का आदेश दिया गया है।
नगर आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई के दौरान भवन का नक्शा पेश करने को कहा गया था, लेकिन ऑनर की ओर से नक्शा प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके बाद नगर आयुक्त के कोर्ट ने 15 दिनों के अंदर हॉस्पिटल तोड़ने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं मालिक पर 5.25 लाख का फाइन भी ठोंका गया है।
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि भवन अवैध है और इसे तोड़ दिया जाएगा। अगले 15 दिनों में सेवा सदन को अपना भवन तोड़ने का आदेश दिया गया है। इस 15 दिन में अगर हॉस्पिटल को नहीं तोड़ा जाता, है तो नगर निगम भवन को तोड़ेगा। वहीं इसका खर्च भी भवन के मालिक से ही वसूला जाएगा।