अब ट्रांसजेंडर्स को मिलेगी अलग से शौचालय की सुविधा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्‍ली के मेट्रो स्‍टेशनों पर अब ट्रांसजेंडर्स को अलग से शौचालयों की सुविधा मिलेगी। अभी तक इन स्‍टेशनों पर महिला और पुरुष शौचालयों के अलावा दिव्‍यांगजनों के लिए टॉयलेट की सुविधा थी।

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले ट्रांसजेंडर्स यात्री बिना किसी दिक्कत स्टेशनों पर शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें। इसके लिए DMRC ने स्टेशनों पर उनके इस्तेमाल के लिए अलग से शौचालयों का प्रावधान किया है। ये वही शौचालय हैं जो अभी तक केवल दिव्यांगजनों द्वारा ही इस्तेमाल किए जाते रहे हैं। इस समय दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के मेट्रो स्टेशनों पर 347 ऐसे विशेष शौचालय हैं। अगर कोई ट्रांसजेंडर अपने जेंडर की स्व-पहचान के आधार पर इन जेंडर आधारित शौचालयों का इस्तेमाल करना चाहे तो वह ऐसा कर सकेगा।