एनसीएल ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में भेजा 3.87 लाख टन कोयला

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय के तहत सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने एक ही दिन में अब तक का सबसे अधिक कोयला भेजा है। कंपनी ने 27 अगस्त, 2021 को रिकॉर्ड 3.87 लाख टन कोयला रेलवे रैक के जरिये भेजा।

कंपनी ने इस महामारी में देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं को रेल के जरिये अब तक के सबसे अधिक 38 कोयला रेक भेजे हैं। ये कोयला राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली और अन्य राज्यों को भेजे गये हैं।

ये भी पढ़े : शादी में हुआ दूल्हा-दुल्हन के बीच फिटनेस कॉम्पीटीशन, वीडियो हुआ वायरल

एनसीएल अपने अधिकांश कोयले को रेल रेक, मेरी-गो-राउंड (एमजीआर) और बेल्ट पाइप कन्वेयर जैसे पर्यावरण के अनुकूल साधनों के माध्यम से भेजता है। वित्त वर्ष 2020-21 में एनसीएल ने परिवहन के इन साधनों के माध्यम से अपना 87 प्रतिशत से अधिक कोयला भेजा। पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाले इस कदम से सड़क से कोयला परिवहन में पिछले वित्त वर्ष में 24 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

ऊर्जा की बढ़ती मांग के साथ गति को बनाए रखते हुए एनसीएल ने वित्त वर्ष 21-22 में 17 प्रतिशत की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ अब तक 46.19 मीट्रिक टन कोयला भेजा है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 119 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन और 126.5 मीट्रिक टन कोयला प्रेषण का काम सौंपा गया है।

‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए, कंपनी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्य के कोयला उपभोक्ताओं को आयात के विकल्प के रूप में कोयले की आपूर्ति भी कर रही है।

जानकारी हो कि एनसीएल भारत सरकार की सिंगरौली स्थित मिनीरत्न कंपनी है। यहां 10 अत्यधिक मशीनीकृत ओपनकास्ट कोयला खदानें हैं। राष्ट्रीय कोयला उत्पादन में 15 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान देती है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 115 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन किया था।