आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। युवती को अगवा कर दो युवक जंगल ले जाये। इसके बाद उससे सात बार दुष्कर्म किया। फिर जंगल में ही अचेत अवस्था में छोड़कर भाग गये। पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवती के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि 14 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती लापुर चीरना जंगल मे अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। मामले की सूचना पर कुडू पुलिस द्वारा युवती को कुडू अस्पताल लाया गया। जांच के दौरान युवती के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी मिली।
ये भी पढ़े : स्कूलों को बनाना है मॉडल, डीसी ने बुलाई बैठक, एसएमसी ने थमाई समस्याओं की लंबी सूची
इसके बाद युवती ने कुडू पुलिस को अपने लिखित आवेदन में बताया कि उसे रांची जिले के मांडर बाजार से 14 अगस्त की सुबह अगुवा कर लापुर चीरना जंगल लाया गया। उससे सात बार दुष्कर्म किया गया। मामला दर्ज किया गया। कुडू पुलिस ने चान्हो पुलिस की मदद से चान्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव निवासी आसिम अंसारी के पुत्र परवेज अंसारी और बाबू अली के पुत्र मो सहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।