रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने एससी-एसटी मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में ऋषिकेश कुमार नाम के व्यक्ति पर एसटी-एससी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।
अब ऋषिकेश कुमार ने मामले में बेल पिटीशन फाइल की है। पिटीशन बेल की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सेक्शन 15A (3) और पांच (5) के तहत हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया है। कोर्ट की तरफ से बतौर सीएम उन्हें नोटिस नहीं दिया गया है। हेमंत सोरेन का यह मामला निजी है। झारखंड सरकार का इससे कोई ताल्लुक नहीं है। कोर्ट ने कहा है कि चूंकि हेमंत सोरेन मामले में विक्टिम हैं। ऐसे में कोर्ट के सामने वो अपनी दलील रखें। कोर्ट ने कहा है कि यह नोटिस फैक्स के माध्यम से झारखंड के मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा जाये। साथ ही एक प्रति झारखंड के डीजीपी को भी भेजी जाये। मामले पर दोबारा सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी।