
रांचीः पहले से ही परेशानियों से दो-चार हो रहे एचईसी के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है। जेबीवीएनएल ने आज मंगलवार को एचईसी हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का बिजली का कनेक्शन काट दिया।
इधर इस संबंध में जेबीवीएनएल के जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड में सबसे ज्यादा एचईसी पर 129 करोड़ रुपये का बिजली बकाया था। एचईसी कंपनी ने पिछले 5 सालों से बिजली का बिल नहीं चुकाया था, जबकि पिछले 2 सालों से जेबीवीएनएल हर महीने बिजली बिल जमा करने के लिए नोटिस भेज रही थी। इसका एचईसी ना ही इसका कोई जवाब दे रहा था और न ही कोई बिल जमा कर रहा था। ऐसे में जेबीवीएनएल ने आज एचईसी का बिजली कनेक्शन काट दिया।