एमबी डीएवी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, विद्यार्थी सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। एमबी डीएवी विद्यालय में स्‍वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्‍य अतिथि सदर अस्‍पताल के उप अधीक्षक डॉ शंभुनाथ चौधरी ने झंडा फहराया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं और 12वीं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कि‍या गया। मुख्‍य अतिथि‍ ने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले भाला फेक एथलीट नीरज चोपड़ा भी डीएवी के छात्र रहे हैं। आप उससे भी आगे निकलने का प्रयास करो। हम हिन्दू ना मुसलमान, भारतीय हैं।

कक्षा दसवीं के अव्वल विद्यार्थियों को एक्सीलेंस एकेडमी अवॉर्ड, कक्षा बारहवीं के अव्वल विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और जोनल क्विज मास्टरमाइंड प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अग्निशिखा साहू, शिवानी कुमारी, अदिति आर्या व अनुष्का आर्या आदि ने बच्चों रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। वंशिका पोद्दार ने भाषण प्रस्तुत कि‍या। वैष्णवी कुमारी ने देशभक्ति गीत ‘मेरा देश मेरा मुल्क मेरा ये वतन’ प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्राचार्य जीपी झा ने कोरोना काल में ना केवल जीवन जीने, बल्कि विपरीत परिस्थिति में भी डटकर विकास की ओर अग्रसर होने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश पाठक द्वारा देशभक्ति पर आधारित कई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा छठी के वेद प्रकाश ने प्रथम, तनीषा कुमारी ने द्वितीय व पल्लवी मेहता तथा ऐश्वर्या साहू ने तृतीय स्थान अर्जित किया। नृत्य प्रतियोगिता में आदिति आर्या व अग्निशिखा ने प्रथम रेचल बंका, मानसी भारती व परी गुप्ता ने  द्वितीय तथा अनुष्का रानी, रुचि कुमारी व पलक कुमारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। गीत प्रतियोगिता में वैष्णवी कुमारी ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

इन प्रतियोगिताओं में एसके पाठक, परमित कुमार व आरती कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शिक्षक पीके सिन्हा ने छात्र अवीश भारद्वाज व छात्रा कशिश नाज के साथ मंच संचालन का कार्यभार संभाला। धर्मशिक्षक जे मेहर द्वारा शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।