कैरियर की जानकारी देने के साथ छात्राओं का बढ़ाया आत्‍मविश्‍वास

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। जिले के भंडरा प्रखंड के अंतर्गत बड़ागाईं ग्राम पंचायत सभागार में कैरियर काउंसलिंग सह मोटिवेशनल क्लास का आयोजन तेजस्विनी परियोजना के बैनर तले मंगलवार को किया गया। इसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ झारखंड प्रदेश प्राथमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास सह स्थानीय विद्यालय के सहायक शिक्षक और शिक्षक रामसुभग राय ने विद्यार्थियों को कैरियर की जानकारी दी। इसमें गांव के ही मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर की छात्राओं ने भाग लिया।

छात्राओं की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए अरुण कुमार दास ने मैट्रिक पास करने के बाद ITI, पॉलीटेक्निक, इंटरमीडिएट कला, विज्ञान, वाणिज्य के अतिरिक्त व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन की सलाह दी। इंटर पास छात्राओं को इंटीग्रेटेड बीए बीएड, बीए एलएलबी, बीसीए, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त पारंपरिक स्नातक कार्यक्रम के कला, वाणिज्य, विज्ञान के बारे में बताया। इंजीनियरिंग एवं मेडिकल में प्रवेश को इच्‍छुक छात्राओं को उस क्षेत्र की जानकारी दी।

स्नातक पास एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं को राज्य लोक सेवा आयोग एवं राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के तरीके से अवगत कराया। हरसंभव गाईड करते हुए उन्हें मदद करने का भरोसा दिलाया।

राम शुभग राय ने छात्राओं के आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए केस स्टडी के माध्यम से उपस्थित छात्राओं को प्रेरित किया। उपस्थित छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के इतिहास, भूगोल, भारतीय संविधान, समाज अध्ययन, विज्ञान, अंग्रेजी, तार्किक क्षमता, गणित सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाओं की तैयारी करने के अभ्यास करने एवं आत्मसात करने की रणनीतियों से अवगत कराया।