नोएडा के नजदीक कासना कोतवाली क्षेत्र के घंघोला गांव में पति ने दिव्यांग पत्नी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मृतक महिला की बहन ने आरोपी पति समेत पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस के मुताबिक, घंघोला गांव में सुबह घर के अंदर एक दिव्यांग महिला मीना का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने जब पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसकी शादी लगभग 12 साल पहले मीना के साथ हुई थी। उसका एक बेटा भी है। लेकिन कुछ वक्त पहले से उसके संबंध किसी और महिला से थे, उससे शादी करने के लिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।