रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रिसर्च कमेटी रिसर्च स्कॉलर को प्रोत्साहित और मान्यता प्रदान करने के लिए ‘आईसीएआई इंटरनेशनल रिसर्च अवार्ड्स 2021’ का आयोजन कर रही है। पुरस्कार वितरण समारोह 31 अगस्त, 2021 को झारखंड की राजधानी रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में होगा।
इन पुरस्कारों को 2020 में विश्व की सबसे बड़ी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के रूप में स्थापित किया गया था। झारखंड के राजयपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लेंगे। पुरस्कार समारोह में आईसीएआई के प्रेसीडेंट निहार एन जम्बूसरिया, वाईस प्रेसीडेंट डॉ देबाशीष मित्रा, रिसर्च कमेटी के चेयरमैन अनुज गोयल, रिसर्च कमेटी के वाईस चेयरमैन प्रमोद कुमार बूब सहित अन्य उपस्थित होंगे।
कोविड महामारी के अभूतपूर्व परिस्थिति के बावजूद आईसीएआई की रिसर्च कमेटी को श्रीलंका, बहरीन, सऊदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, मलेशिया, नाइजीरिया और भारत से 138 नामांकन प्राप्त हुए।
पुरस्कार समारोह में लेखांकन, लेखा परीक्षक, अर्थशास्त्र, वित्त और कराधान के क्षेत्रों को शामिल करते हुए अंतराष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के विषयों की पहचान करना मुख्य उद्देश्य है। शोध पत्र की समीक्षा दो स्तरीय प्रक्रिया द्वारा की जाती है। इसमें तकनीकी समीक्षकों का एक पैनल है। इसमें विषय विशेषज्ञ हैं। अंतरराष्ट्रीय जूरी में 5 अलग-अलग महाद्वीपों के सदस्य शामिल हैं, जो उत्कृष्टता और पेशे के स्तंभ हैं।
घंटों तक लंबे विचार-विमर्श के बाद इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स (IFAC) के प्रेसीडेंट एलन जॉनसन की अध्यक्षता में जूरी पैनल ने सबसे आशाजनक शोध पत्र का चयन किया। उन्हें समारोह में गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज और सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक पेपर का चयन अवधारणा की मौलिकता, महत्वपूर्ण विश्लेषण, सिद्धांतों और उसके निष्कर्षों, नवीनता, नीति अनुशंसा आदि पर ध्यान देने की क्षमता के साथ किया गया है, जो वैश्विक चुनौतियों का समाधान करते है।