भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने तीन को रौंदा, विरोध में एनएच किया जाम

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

मधेपुरा। मधेपुरा-उदाकिशुनगंज के बीच एनएच-106 पर भीषण सड़क हादसे में उदा चौक के निकट अनियंत्रित ट्रक ने तीन को रौंद डाला। इनमें दो व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

विरोध में लोगों ने एनएच जाम कर दिया। एसडीएम के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ। घायल का इलाज उदाकिशुनगंज पीएचसी में चल रहा है। लोगों के सहयोग से दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को भी पकड़ लिया गया। चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-106 को लगभग दो घंटे तक जाम रखा। लोगों की मांग थी की मृतक के परिजन को जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान किया जाए। एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा के आश्वासन पर लोगों ने जाम को खत्म किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उदाकिशुनगंज वार्ड नंबर-9 निवासी ब्रह्मदेव पोद्दार और बराटेनी वार्ड संख्या-01 निवासी अमीन दिलखुश कुमार जमीन मापने के लिए बाइक से ग्वालपाड़ा जा रहे थे।

उदाकिशुनगंज से निकलने के बाद उदा चौक के निकट तेज रफ्तार से आ रहेट्रक ने दोनों को रौंद दिया। इससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य राहगीर रहटा निवासी मो जसीम को भी भागते ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।