पटना के बेली रोड पुल पर बाइक और स्कॉर्पियो के बीच हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार की राजधानी पटना के बेली रोड में गुरुवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां स्कॉर्पियो और बाइक में जोरदार ट्रक्कर हुई। इस भयंकर हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन रोहित कुमार के नाम से है, तो वहीं बाइक अभिनव नाम के युवक की बताई जा रही है।

दरअसल गुरुवार दोपहर 1 बजे पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का मानना था कि स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि दूसरी तरफ से जा रही बाइक को जाकर टक्कर मारी। पलटी हुई गाड़ी और मौके पर बिखड़े पड़े शीशे इस बात का प्रमाण थे कि टक्कर काफी भीषण थी।

वहीं इस दौरान पुल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण लंबे वक्त तक सड़क जाम रही। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आवागमन शुरू करवाया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।