उत्तराखंड के टिहरी में एक ही परिवार के तीन लोगों की जंगली मशरूम की सब्जी खाने से मौत हो गई है। तीन लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है।
बीते रविवार को टिहरी के प्रतापनगर के सुकरी गांव के एक ही परिवार के तीनों लोगों की तबीयत खराब होने पर परिजन और ग्रामीणों उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात को पहले दादी फिर पोती और उसके बाद शनिवार सुबह दादा की मौत हो गई है। सुंदरलाल रविवार को जंगल से मशरुम लेकर आये थे। शाम को उन्होंने मशरुम की सब्जी बनाई। परिवार के तीन सदस्यों ने ही मशरुम की सब्जी खाई, जबकि उनकी बहू ममता ने सब्जी नहीं खाई। रात को तीनों को उल्टी और दस्त की होने पर परिजन और ग्रामीण उन्हें निजी वाहन से सीधे ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल ले गये। जहां दम तोड़ दिया।