मां के पीछे-पीछे टॉयलेट गई पांच साल की बच्ची चलती ट्रेन से गिरी, जानें फिर क्या हुआ

बिहार
Spread the love

सारण। बिहार के छपरा में एक पांच साल की बच्ची चलती ट्रेन से गिर गयी, लेकिन कहते हैं ना कि जाको राखे साईंया मार सके ना कोई। कुछ इसी तरह से इस घटना में भी हुआ है।

आरपीएफ ने शुक्रवार को बताया कि छपरा में मां के पीछे-पीछे टॉयलेट गई 5 साल की बच्ची गेट के पास जाने के बाद चलती ट्रेन से गिर गई थी। इसे आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने पटरी के पास घायल देखा और अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। अभी बच्ची ठीक है।

बकौल आरपीएफ, घोषणाएं किए जाने के बाद बच्ची की मां सामने आई। इसके बाद बच्ची को मां को सौंप दिया गया है।