पटना। बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। पटना में अपराधियों ने एक बहन के सामने ही उसके भाई को गोली मार दी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधी आराम से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गये। घटना पटना के परसा बाजार इलाके की है। मृतक की पहचान पुरानी परसा गांव निवासी ललन महतो के बेटे सूरज कुमार के रूप में की गई है।
बता दें कि युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद युवक की बहन जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गये।
बहन की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि हत्या के कारणों का अबतक कुछ खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हत्या का तार स्कूल और पारिवारिक सभी पहलुओं से जोड़कर देख रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।