सनकी दामाद ने धारदार हथियार से सास, ससुर और पत्नी को उतारा मौत के घाट

अपराध बिहार
Spread the love

सीवान। कोई व्यक्ति इतना क्रूर कैसे हो सकता है। सामाजिक रिश्ते को तार-तार करते हुए एक व्यक्ति ने अपने सास ससुर और पत्नी की तेजधार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। इस दौरान हत्‍यारे ने अपनी नौ साल की बेटी को भी बुरी तरह घायल कर दिया, जिसका इलाज अस्‍पताल में चल रहा है।

मामला सीवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध कोहार टोला तकिया का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हत्‍या के आरोपित दामाद को गांव के लोगों ने सोमवार की सुबह करीब छह बजे घर से बाहर निकलते देखा था। उसे सुबह-सुबह गांव से निकलते देख कर कुछ लोगों ने पूछा, तो उसने जरूरी काम से बाहर जाने की बात कही थी।

वह अपनी ससुराल में ही रहकर ऑटो चलाकर गुजारा करता है। वह महाराजगंज और दारौंदा के बीच ऑटो चलाता था। उसकी शादी 2018 में नसीमा से हुई थी। नसीमा की यह दूसरी शादी है। उसकी पहली शादी से नौ साल की बच्‍ची है, जबकि डेढ़ साल का एक बच्‍चा दूसरी शादी के बाद का है। आरोपी मुबारकअली मूलत: उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का रहने वाला है। बता दें कि दारौंदा थाना क्षेत्र के गांव में अपनी पत्‍नी और सास-ससुर की हत्‍या के बाद आरोपित दामाद मुबारक अली फरार है।

मरने वालों की पहचान भीखाबांध निवासी अली हुसैन साईं, उनकी पत्नी नजमा खातून एवं बेटी नसीमा खातून के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्‍थल का नजारा देखकर गांव वाले और पुलिस भी हैरान रह गई। घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है यह अभी साफ नहीं हो सका है।