आकाशवाणी भवन परिसर में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

अपराध देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। संसद भवन से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित आकाशवाणी भवन परिसर में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पहले तो शादी का झांसा देकर और फिर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा।

पीड़िता FIR दर्ज करते समय दिए गए अपने बयानों पर कायम है। नई दिल्ली जिला डीसीपी दीपक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को बुधवार शाम तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित व आरोपी हेमंत आकाशवाणी भवन में काम करता है। आरोपी ट्रांसमिशन एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर काम करता है। पीड़ित ने संसद मार्ग थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी आरोपी से मई, 2020 में जान-पहचान हुई थी। फिर शादी का झांसा देकर आकाशवाणी भवन परिसर की पार्किंग में उससे शारीरिक संबंध बनाए और फिर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा।

नई दिल्ली के जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक ने सोमवार को कहीं और शादी भी कर ली है। पीड़ित की शिकायत पर संसद मार्ग थाने में दुष्कर्म व धमकाने आदि धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मुखर्जी नगर में रहता है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी जल्द ही उसके सीनियर अधिकारियों को दी जाएगी। पुलिस ने युवती की काउंसलिंग भी कराई है। इस घटना के बाद पीड़िता सदमे में है।