नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के खिलाफ जंग जीतने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में बना स्मॉग टॉवर का आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मौजूद रहे।
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण से लड़ने और दिल्ली की हवा साफ करने के लिए आज दिल्ली में देश का पहला स्मॉग टॉवर लगाया जा रहा है। इस तकनीक को हमने अमेरिका से आयात किया है। ये टॉवर 24 मीटर ऊंचा है और ये 1 किलोमीटर दायरे की हवा को साफ करेगा। दिल्ली सरकार ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार करवाया है। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले समय में पूरी दिल्ली में स्मॉग टॉवर लगाये जाएंगे। दिल्ली कैबिनेट ने स्मॉग टॉवर को अक्टूबर, 2020 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मंजूरी दी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई है।
यही नहीं, स्मॉग टॉवर के शुरू होने के बाद इसकी प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे इसका अध्ययन करेंगे। यह स्मॉग टॉवर सेकेंड में 1000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा और दिल्ली में पीएम 2.5, पीएम 10 के स्तर को कम करेगा।